प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रथम ^१ वि॰

१. गणना में जिसका स्थान सबसे पहले हो । जो गिनती में सबसे पहले आवे । पहला । आदि का । अव्वल । उ॰— एक मोहनहि अगनित तरुति तकति प्रथमहि डीठ ि अँकवारि मैं भरति कसि ।—घनानंद, पृ॰ ४७६ ।

२. सर्व- श्रेष्ठ । सबसे अच्छा ।

३. प्रधान । मुख्य । यौ॰—प्रथम पुरुष ।

प्रथम ^२ क्रि॰ वि॰ [सं॰] पहले । पेश्तर । आगे । आदि में ।