प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रत्यंगिरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रत्यङ्गिरस्] पुराणानुसार चाक्षुष मन्वंतर के अंगिरस के पुत्र एक ऋषि का नाम ।

प्रत्यंगिरा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. सिरस का पेड़ ।

२. बिसखोपरा ।

३. तांत्रिकों की एक देवी का नाम ।