हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रतीघात संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह आघात जो किसी के आघात करने पर हो ।

२. वह आघात जो एक आघात लगने पर आपसे आप उत्पन्न हो । टक्कर ।

३. रुकांवट । बाधा । दे॰ 'प्रतिघात' ।