प्रतीक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रतीक ^१ वि॰ [सं॰]
१. प्रतिकूल । विरुद्ध ।
२. जो नीचे से ऊपर की ओर गया हो । उलटा । विलोम ।
प्रतीक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पता । चिह्न । निशान ।
२. किसी पद्य या गद्य के आदि या अंत के कुछ शब्द लिखकर या पढ़कर उस पूरे वाक्य का पता बतलाना ।
३. अंग । अवयव ।
४. मुख । मुँह ।
५. आकृति । रूप । सूरत ।
६. प्रतिरूप । स्थानापन्न वस्तु । वह वस्तु जिसमें किसी दूसरी वस्तु का आरोप किया गया हो ।
७. प्रतिमा । मूर्ति ।
८. वसु के पुत्र और ओधवान के पिता का नाम ।
९. मरु के पुत्र का नाम ।
१०. परवल ।
११. अंश । भाग । हिस्सा (को॰) ।
१२. किसी वस्तु का सामने का हिस्सा (को॰) ।
१३. लालटेन । दीपक (को॰) ।
१४. प्रतिलिपि । प्रतिलेख (को॰) ।