हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रतिलोम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कमीन मनुष्य । नीच आदमी ।

२. कौटिल्य के अनसार 'उपाय' में बताई हुई युक्तियों से उलटी युक्ति । कौटिल्य ने इसके १५ भेद बतलाए हैं ।

प्रतिलोम ^२ वि॰

१. प्रतिकूल । विपरीत ।

२. जो नीचे से ऊपर की ओर गया ही । जो सीधा न हो । उलटा ।

३. नीच ।

४. अनुलोम का उलटा ।

५. वाम । बायाँ (को॰) ।

प्रतिलोम विवाह संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह विवाह जिसमें पुरुष नीच वर्ण का और स्त्री उच्चा वर्ण की हो ।