प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रतिरोधक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ प्रतिरोधिका]

१. वह जो प्रतिरोध करे । रोकने या बाधा डालनेवाला । बाधक ।

२. चोर, ठग ड़ाकू आदि ।

३. विरोधी । वह जो विरोध करे (को॰) ।

४. घेरने या आवृत करनेवाला ।

प्रतिरोधक ^२ वि॰ रोकनेवाला । अवरोध करनेवाला । बाधक ।