प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रतिबंधी ^१ वि॰ [सं॰ प्रतिबन्धिन्]

१. बाधक । अवरोधक ।

२. बाँधनेवाला ।

३. बाधाओं से ग्रस्त । कठिनाई से भरा हुआ [को॰] ।

प्रतिबंधी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्रतिबन्धी]

१. वह आपत्ति या इतराज जो समान रूप से दोनों पर लागू हो ।

२. आपत्ति । इतराज । विरोध [को॰] ।