हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रतिघात संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह आघात जो किसी दूसरे के आघात करने पर किया जाय ।

२. वह आघात जो एक आघात लगने पर आपसे आप उत्पन्न हो । टक्कर ।

३. रुकावट । बाधा ।

४. दूरीकरण । निवारण (को॰) ।

५. मारना । मारण (को॰) ।