प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रणाली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पानी निकलने का मार्ग । नाली । उ॰—पर, ओ मानस के जल, मत बह नयन प्रणाली से तू छल छल ।—अपलक, पृ॰ ७ ।

२. रीति । चाल । परिपाटी । प्रथा ।

३. पद्धति । ढंग । तरीका । कायदा ।

४. द्वारा ।

५. परंपरा ।

६. वह छोटा जलमार्ग जो जल के दो बड़े भागों को मिलाता हो ।