प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रणति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. प्रणाम । प्रणिपात । दंडवत ।

२. नम्रता ।

३. विनती । अनुनय ।

प्रणति पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रणति, या प्रणिपात] दे॰ 'प्रणिपात' । उ॰—सुंदर सतगुरु बंदिए नमस्कार प्रणिपत्ति ।—सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६६६ ।