प्रक्रिया
संज्ञा
- कोई कार्य करने का तरीका
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
प्रक्रिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. प्रकरण ।
२. क्रिया । युक्ति । तरीका ।
३. राजाओं का चँवर, छत्र आदि का धारण ।
४. प्रकृष्ट कर्म अच्छा कार्य (को॰) ।
४. उच्च पद या स्थान (को॰) ।
६. विशेष अधिकार (को॰) ।
७. ग्रंथ का कोई अध्याय या विभाग । जैसे, उणादि प्रक्रिया (को॰) ।
८. किसी ग्रंथ का प्रारंभिक परिचयात्मक अंश या अध्याय (को॰) ।
९. (व्याकरण) शब्द या प्रयोग का साधन या विधि (को॰) ।
१०. (वैद्यक) उपचार में ओषधिनिर्देश । नुसखा (को॰) ।