प्रकृत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रकृत ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो विशेष रूप से किया गया हो । आरब्ध ।
२. वास्तविक । यथार्थ । असली । सच्चा । ३ जो बनाया गया हो । पूरा किया हुआ । रचा हुआ ।
४. जिसमें किसी प्रकार का विकार न हुआ हो । विकाररहित । अविकृत ।
५. प्रकरणप्राप्त । प्रसंगप्राप्त (को॰) ।
६. अपेक्षित । आकां- क्षित । इच्छित (को॰) ।
७. स्वभाववाला । प्रकृतिवान् ।
८. नियुक्त (को॰) ।
प्रकृत ^२ संज्ञा पुं॰ श्लेष अलंकार का एक भेद ।