प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रकाशक ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ प्रकाशिका]

१. व्यक्त करनेवाला । प्रकाश करनेवाला ।

२. द्योतित ।

३. प्रसिद्ध । ख्यात । प्रकट ।

प्रकाशक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो प्रकाश करे । जैसे, सूर्य ।

२. वह जो प्रकट करे । प्रसिद्ध करनेवाला । जैसे, ग्रंथ प्रकाशक, समाचारपत्र प्रकाशक ।

३. काँसा ।

४. महादेव का एक नाम । ।

५. सूर्य (को॰) । यौ॰— प्रकाशकज्ञाता = तमचुर । मुर्गा ।