प्रकार
संज्ञा
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
प्रकार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. भेद । किस्म । जैसे,—(क) मनुष्य कई प्रकार के होते हैं । (ख) चार प्रकार के फल ।
२. तरह । भाँति । जैसे,—इस प्रकार यह काम न होगा ।
३. विशेषता । वैशिष्टय । भेद (को॰) ।
४. सदृशता । समानता । बारबरी ।
प्रकार ^२ पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्राकार] चहार दीवारी । परकोटा । पोरा । जैसे,—(क) विशद राजमंदिर मणिमंडित मंजुल आठ प्रकार ।—रघुराज (शब्द॰) । (ख) तीनि प्रकार प्रजा निवसत चौथे मँह रघुकुल बीरा ।—रघुराज (शब्द॰) ।