हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्याला संज्ञा पुं॰ [फा॰ प्यालह्, पियालह्] [स्त्री॰ अल्पा॰ प्याली]

१. एक विशेष प्रकार का छोटा कटोरा जिसका ऊपरी भाग या मूँह नीचेवाला भाग या पेंदे की अपेक्षा कुछ अधिक चौड़ा होता है और जिसका व्यवहार साधारणत ः जल, दूध या शराब आदि पीने में होता है । छोटा कटोरा । बेला । जाम । मुहा॰—प्याला पीना या लेना = मद्य पीना । शराब पीना । प्याला देना = मद्य पिलाना । शराब पिलाना । प्याला भरना या लबरेज होना = आयु का पूर्ण होना । दिन पूरा होना ।

२. जुलाहों का मिट्टी का वह बरतन जिसमें वे नरी भिगोते हैं ।

३. गर्भाशय । मुहा॰—प्याला बहना = गर्भपात होना । गर्भ गिराना ।

४. भीख माँगने का पात्र । कासा । खप्पर ।

५. तोप या बंदूक में वह गढ्ढा या स्थान जिसमें रंजक रखते हैं ।