पौरुष
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपौरुष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पुरुष का भाव । पुरुषत्व । पुंसत्व ।
२. पुरुष का कर्म । पुरुषार्थ ।
३. बलवीर्य । पराक्रम । साहस । मरदानगी ।
४. उद्योग । उद्यम । कर्मण्यता । जैसे,—अपने पौरुष का भरोसा रखो, दूसरे की कमाई पर न रहो ।
५. गहराई या ऊँचाई की एक माप । पुरसा ।
६. उतना बोझ जितना एक आदमी उठा सके ।
७. पुरुष की लिंगेंद्रिय (को॰) ।
८. शुक्र । वीर्य (को॰) ।
९. सूर्य घड़ी (को॰) ।
पौरुष ^२ वि॰ पुरुष संबंधी । पुरुष का पूजा करनेवाला [को॰] ।