प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पौने वि॰ [हिं॰ पौना] किसी संख्या में से चौथाई भाग कम । किसी संख्या का तीन चौथाई । जैसे, पौने दो, पौने आठ इत्यादि । विशेष—इसका प्रयोग संख्यावाचक शब्दों के साथ होता है । मुहा॰—पौने चार सेर = बनियों की बोलचाल में एक रुपए में पंद्रह सेर की बिक्री । पौने सोलह आना = बहुत अधिक अंश । अधिकांश । बहुत सा । उ॰—परंतु ध्यान से देखने से उन लोगों की बातों में पौने सोलाह आना झूठ निकलता है ।—दुर्गाप्रसाद (शब्द॰) । पौने सोलह आने = अधिक अंश में । प्रायः । जैसे,—तुम्हारी बात पौने सोलह आने ठीक निकली ।