पौना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपौना ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाद + ऊन, प्रा॰ पाव + ऊन = पाऊन] पौन का पहाड़ा ।
पौना ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पौना] [स्त्री॰ अल्पा॰ पौनी] काठ या लोहे की बड़ी करछी जिसका सिरा गोल और चिपटा होता है । इसके द्वारा आग पर चढे़ कड़ाह में से पूरियाँ, कचौरियाँ आदि निकालते हैं ।