प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पौंडरीक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पौण्डरीक]

१. स्थलपदम । पुंडरी ।

२. एक प्रकार का कुष्ट जिसमें कमल के पत्ते के रंग का सा वर्ण हो जाता है ।

३. एक यज्ञ का नाम ।

पौंडरीक ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ पौण्डरीकी] पुंडरीक संबंधी । पुंडरीक निर्मित [को॰] ।