प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पैली † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पातिली, प्रा॰ पाइली]

१. मिट्टी का एक चौड़ा बरतन जिसमें अनाज या तेल रखते हैं ।

२. अनाज या तेल नापने का मिट्टी का बरतन ।

पैली पु ^२ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ परली] उस ओर का । दूसरी ओर का । परली । उ॰—सतगुरू काढ़े केस गहि ड़ूबत इहि संसार । दादू नाव चढ़ाइ करि, कीए पैली पार ।—दादू, पृ॰ ४ ।