पैरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपैरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पैर]
१. आया हुआ कदम । पड़े हुए चरण । पौरा । जैस,—बहू का पैरा न जाने कैसा है कि जबसे आई है कोई सुख से नहीं हैं ।
२. एक प्रकार का कड़ा जो पैर में पहना जाता है ।
३. किसी ऊँची जगह चढ़ने के लिये लकड़ियों के बल्ले आदि रखकर बनाया हुआ रासता । उ॰— मन गरूवो कुच गिरिन पै सहजै पहुँचि सकै न । याही तें लै डीठि के पैरे बाँधत नैन ।—स॰ सप्तक, पृ॰ १९६ ।
पैरा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की दक्खिनी कपास जिसके पेड़ बहुत दिनों तक रहते है । विशेष—इसके डंठल लाल रंग के होते हैं । रूई इसकी बहुत साफ नहीं होती, उसमें कुछ ललाईपन या भूरापन होता है । यह कपास मध्यभारत से लेकर मदरास तक होती है ।
पैरा ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पिटक, प्रा॰ पिडा] लकड़ी का खाना जिसमें सोनार अपने काँटे बाट रखता है ।
पैरा ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] दे॰ 'पयाल' ।
पैरा ^५ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. लेख का उतना अंश जितने में कोई एक बात पूरी हो जाय और जो इसी प्रकार के दूसरे अंश से कुछ जगह छोड़कर अलग किया गया हो ।