पैरवी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] १. कदम बा कदम चलना । अनुगमन । अनुसरण । २. आज्ञापालन । ३. पक्ष का मंडन । पक्ष लेना । किसी बात के अनुकूल प्रयत्न । कोशिश । दौड़धूप । जैसे, मुकदमे की पैरवी करना, किसी के लिये पैरवी करना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।