पैदा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपैदा ^१ वि॰ [फा़॰]
१. उत्पन्न । जन्मा हुआ । प्रसूत । जो पहले न रहा हो, नया प्रकट हुआ हो । जैसे, लड़का पैदा होना, अनाज पैदा होना ।
२. प्रकट । आविर्भूत । घटित । उपस्थित । जैसे, झगड़ा पैदा होना ।
३. प्राप्त । अर्जित । हासिल । कमाया हुआ । जैसे, रुपया पैदा करना, कमाल पैदा करना । क्रि॰ प्र॰—करना । होना ।
पैदा ‡ ^२ संज्ञा स्त्री॰ आय । आमदनी । अर्थागम । लाभ । जैसे,—उस नौकरी में बड़ी पैदा है ।