प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पैदल ^१ वि॰ [सं॰ पादतल, प्रा॰ पायतल] जो पाँव पाँव चले । जो सवारी आदि पर न हो । पैरों से चलनेवाला । जैसे, पैदल सिपाही, पैदल सेना ।

पैदल ^२ क्रि॰ वि॰ पाँव पाँव । पैरों से । सवारी आदि पर नहीं । जैसे, पैदल चलना, पैदल घूमना ।

पैदल ^३ संज्ञा पुं॰

१. पाँव पाँव चलना । पादचारण । जैसे, पैदल का रास्ता, पैदल का सफर ।

२. पैदल सिपाही । पाँव पाँव चलनेवाला योद्धा । पदाति । जैसे,—उसके साथ ५ हजार सवार और बीस हजार पैदल थे ।

३. शतरंज में वह नीचे दरजे की गोटी जो सीधा चलती और आड़ा मारती है ।