प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पैठ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्रविष्ट, प्रा॰ पइठ्ठ]

१. घुसने का भाव । प्रवेश । दखल । यौ॰—घुस पैठ ।

२. गति । पहुँच । आना जाना । जैसे,—इस दरबार में उनकी पैठ नहीं है ।

पैठ ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पैंठ] दे॰ 'पैठ' ।