हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पेशा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ पेशह्] वह कार्य जो मनुष्य नियमित रूप से अपनी जीविका उपार्जित करने के लिये करता हो । कार्य । उद्यम । व्यवसाय । जैसे, वकालत का पेशा, हलवाई का पेशा, मजदूरी का पेशा । मुहा॰—पेशा करना या कमाना = कसब कमाना । वेश्यावृत्ति करना । रंडी बनकर जीविका उपार्जित करना । (बाजारू) ।