हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पेय ^१ वि॰ [सं॰]

१. पीने योग्य । जिसे पी सकें ।

२. जो पान किया जाय ।

पेय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पीने की वस्तु । वह चीज जो पीनी के काम में आती हो । जैसे, पानी, दूध, शराब, आदि ।

२. जल । पानी ।

३. दूध । दुग्ध ।