पेपर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पेपर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कागज ।

२. दस्तावेज । तमस्सुक, सनद या और कोई लेख जो कागज पर लिखा हो ।

३. समाचारपञ । संवादपत्र । अखबार ।

४. वह छपा हुआ पत्र या पर्चा जिसमें परीक्षार्थियों से एक या अधिक प्रश्न किए गए हों । प्रश्नपत्र । जैसे,—इस बार मैट्रिक्यूलेशन का अंग्रेजी का पेपर बहुत कठिन था ।

५. प्रामिसरी नोट । सरकारी कागज । जैसे, गवर्नमेंट पेपर ।

६. लेख । निबंध । प्रबंध ।