पेज
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपेज ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पेय] रबड़ी । बसौंधी ।
पेज ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. पुस्तक का पृष्ठ । वरक । सफहा । पन्ना ।
२. सेवक । अनुचर । विशेषकर बाल अनुचर जो किसी पद मर्मादावाले या ऐश्वर्यशाली व्यक्ति की सेबा में रहता है । जैसे,—दिल्ली दरबार के अवसर पर दो देशी नरेशों के पुत्रों को महाराज जार्ज के पेज' बनने का संमानी प्रदान किया गया था जो महाराज का जामा पीछे से उठाए हुए चलते थे ।
३. वह बालक या युवा व्यक्ति जो किसी व्यवस्थापिका परिषद् के अधिवेशन में सदस्यों और अधिकारियों की सेवा में रहता है ।
पेज ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्रतिजञा, प्रतिज्ञा, प्रा॰ पइज्जा, अप॰ पइज्ज, हिं॰ पैज] पैज । प्रतिज्ञा । उ॰—बल को भीम, पेज को परशुराम, वाचा को युधिष्ठिर तेज प्रताप को भान ।—अकबरी॰, पृ॰ १०९ ।