प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पेचदार ^१ वि॰ [फा़॰]

१. जिसमें कोई पेच लगा हो । जिसमें कोई कल लगी हो । पेचवाला ।

२. जिसमें कोई उलझाव हो । उलझाववाला कठिन । दे॰ 'पेचीला' ।

पेचदार ^२ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार का कसीदे का काम जिसमें काढ़ते समय फंदे लगाए जाते हैं ।