प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पृथुल वि॰ [सं॰]

१. मोटा ताजा ।

२. दीर्घाकार । भारी । बड़ा । उ॰— पीवर मांसल अंस, पृथुल उर, लंबी बाँहें ।— साकेत, पृ॰ ४१४ ।

३. बहुत । ढेर । अधिक । यौ॰—पृथुलनयन, पृथुललोचन = बड़ी बड़ी आखोंवाला । आयत नेत्रोंवाला । पृथुलवक्षा = चौड़े सीनेवाला । पृथुलविक्रम = अत्यंत पराक्रमी शूरवीर ।