हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पूर्णिमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पूर्णमासी । वह तिथि जिस दिन चंद्रमा अपने पूरे मंडल के साथ उदय होता है । पर्या॰—पौर्णमासी । पित्र्या । चांद्री । पूर्णमासी । अनंता । चंद्रमाता । निरंजना । ज्योत्स्नी । इंदुमती । सिता । अनुमती । राका ।