प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पूरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पूलिका, पूरिका]

१. एक प्रकार का प्रसिद्ध पकवान जिसे साधारण रोटी आदि की तरह महीन बेलकर खौलते घी में छान लेते हैं ।

२. मृदंग, तबले, ढोल आदि के मुँह पर मढ़ा हुआ गोल चमड़ा । क्रि॰ प्र॰—चढ़ना ।—चढ़ाना ।—मढ़ना ।

३. घास, ज्वार आदि की पूली ।

पूरी ^२ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰] 'पूरा' शब्द का स्त्रीलिंग रूप । (मुहवरों आदि के लिये दे॰ 'पूरा' ।)

पूरी ^३ वि॰ [सं॰ पूरिन्] पूरा करनेवाला । पूर्ण करनेवाला [को॰] ।