पूछताछ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपूछताछ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पूछना] कुछ जानने के लिये प्रश्न करने की क्रिया या भाव । किसी बात का पता लगाने के लिये बार बार पूछना या प्रश्न करना । बातचीत करके किसी विषय में खोज, अनुसंधान या जाँच पड़ताल । जिज्ञासा । जैसे,—घंटों पूछताछ करने के बाद तब इस मामले में इतना चलती है ।