पूछ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपूछ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पूछना]
१. पूछने का भाव । जिज्ञासा ।
२. खोज । चाह जरूरत । तलब । जैसे,—आप वहाँ अवश्य जाइए, वहाँ आपकी सदा पूछ रहती है ।
३. आदर । आवभगत । खातिर । इज्जत । जैसे,—तनिक भी पूछ न होने पर तो तुम्हारे मिजाज का यह हाल है, जो कुछ होती तो न जाने क्या करते ।
४. माँग । खपत । जैसे,—आजकल बाजार में इसकी बड़ी पूछ है ।