प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पुष्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पुष्टि । पोषण ।

२. फूल या सार वस्तु ।

३. अश्विनी, भरणी आदि २७ नक्षत्रों में से आठवाँ नक्षत्र जिसकी आकृति बाण की सी है । सिध्य । तिष्य ।

४. पूस का महीना ।

५. सूर्यवंश का एक राजा ।

६. कलिकाल । कलि का युग (को॰) ।