पुश्तैनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपुश्तैनी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ पुश्त] जो कई पुश्तों । से चला आता हो । कई पीढ़ियों से चला आता हुआ । दादा परदादा के समय का पुराना । जैसे, पुश्तैनी बीमारी, पुश्तैनी नौकर ।
२. जो कई पुश्तों तक चला चले । आगे की पीढ़ियों तक चलनेवाला । बेटे, पोते, परपोते आदि तक लगातार चला चलनेवाला । जैसे,—उसे पुश्तैनी खिताब मिला है ।