पुलिन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपुलिन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह सीड़ या कीचड़ की जमीन जिसपर से पानी हटे थोड़े ही दिन हुए हों । पानी के भीतर से हाल की निकली हुई जमीन । चर ।
२. नदी आदि का तट । तीर । किनारा । उ॰—आवत धीर समीर तें, चल्या पुलिन को जात ।—घनानंद, पृ॰ १७८ ।
३. नदी के बीच पड़ी हुई रेत ।
४. एक यक्ष का नाम ।