प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पुरा । बस्ती । उ॰— प्रब न कौनो चुक करिहैं यह हमारे बोल । किंकरिनि की लाज धरि ब्रज सुबस करो निटोल ।—सूर (शब्द॰) ।

पुरा ^१ अव्य॰ [सं॰]

१. पुराने समय में । पहले । पूर्वकाल में । प्राचीन काल में । उ॰— रहे चक्रवर्ती नृपति विश्वामित्र महान । कियो राज शासन पुरा जाहिर भयो जहान ।—रघुराज (शब्द॰) ।

२. प्राचीन । अतीत । पुराना । जैसे, पुरावृत्त, पुराकल्प, पुराविद्, पुराकथा ।

३. वर्तमान काल तक । अब तक (को॰) ।

४. अल्प काल में । शीघ्र । थोडे़ समय में (को॰) ।

पुरा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. पूर्व दिशा ।

२. एक सुगंध द्रव्य । विशेष— वैद्यक में यह कसैली, शीतल तथा कफ, श्वास, मूर्छा और विष को दूर करनेवाली मानी जाती है ।

३. गंगा नदी (को॰) ।

पुरा ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पुर] गाँव । बस्ती । दे॰ 'पुर' ।