पुरः
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपुरः अव्य॰ [सं॰ पुरस्]
१. आगे ।
२. पहले । यौ॰—पुरःपाक = जिसकी सिदिध या पाक सन्निकट हो । पुरः प्रहर्ता = (१) वह जो अग्रिम पंक्ति में लड़े । (२) पहले प्रहार करनेवाला । पुरःफल = जिसका फल या सिदिध समक्ष हो । पुरःसर । पुरःस्थ = सामने । समक्ष । पुरःस्थायी = सामने रहनेवाला । आगे रहनेवाला ।