प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पुड़िया स्त्री॰ संज्ञा [सं॰ पुटिका, प्रा॰ पुडिया]

१. मोड़ या लपेटकर संपुट के आकार का किया हुआ कागज या पत्ता जिसके भीतर कोई वस्तु रखी जाय । जैसे,—पंसारी ने एक पुड़िया बाँधकर दी । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।

२. पुंड़िया में लपेटी हुई दवा की एक खुराक या मात्रा । जैसे,— एक पुड़िया सुबह खाना एक शाम ।

३. आधारस्थान । खान । भंडार । घर । जैसे,—यह बुढ़िया आफत की पुड़िया है ।