पीवर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपीवर ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ पीवरा] [संज्ञा पीवरता, पीवरत्व]
१. मोटा । स्थुल । तगड़ा । उ॰—सुढर अंस पीवर रुचिर, परम ललित भुज बेलि । —घनानंद, पृ॰ २६० ।
२. भारी । गुरु । वजनी ।
पीवर ^२ संज्ञा पुं॰
१. कछुआ ।
२. जटा ।
३. तामस मन्वंतर के सप्तर्षि में से एक ऋषि का नाम ।