प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पीरामिड संज्ञा पुं॰ [अं॰ पिरेमिड] ऊपर को उठा हुआ त्रिको- णात्मक कब्रगाह । विशेष—मिस्र में इस प्रकार के अनेक कब्रगाह बने हैं, जिनमें प्राचीनतम राजाओं के शव सुरक्षित हैं । विश्व की आश्चर्य- जनक वस्तुओं में पिरामिड भी हैं । वास्तुशिल्प की दृष्टि से इन कब्रों या पिरामिडों का विशेष महत्व है ।