हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पीयूष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अमृत । सुधा ।

२. दूध ।

३. नई ब्याई हुई गाय का प्रथम से सातवें दिन तक का दूध । उस गाय का दूध जिसे व्याए सात दिन से अधिक न हुआ हो । नव- प्रसूता गाय का दूध । विशेष—वैद्यक के अनुसार ऐसा दूध रूखा, दाहकारक, रक्त को कुपित करनेवाला और पित्तकारक होता है । साधारणतः ऐसा दूध लोग नहीं पीते क्योंकि वह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक माना जाता है । यौ॰—पीयूषद्युति, पीयूषधाम = पीयूषभानु । पीयूषभुक, पीयूष- मयूख, पीयूषमहा, पीयूषरुचि = चंद्रमा ।