पीनस
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपीनस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] नाक का एक रोग जिसमें उसकी घ्राण या वास पहचानने की शक्ति नष्ट हो जाती है । विशेष—इस रोग में नाक के नथने शुष्क, कफ से भरे हुए और क्लिन्न अर्थात् गीले रहते हैं तथा उनमें जलन भी रहती है । वात और कफ के प्रकोपवाले जुकाम के लक्षण प्रायः इसमें मिलते हैं ।
पीनस ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ फीनस] पालकी ।