प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पीनक संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पिनकना]

१. अफीम के नशे में ऊँघना । नशे की हालत में अफीमची का आगे की ओर झुक झुक पड़ना । क्रि॰ प्र॰—लेना । मुहा॰—पीनक में आना = अफीमची का नशे में ऊँघने लगना ।

२. ऊँघना । नींद के आने से आगे की ओर झुक झुक पड़ना । जैसे,—तुम्हें शाम हुई कि लगे पीनक लेने । क्रि॰ प्र॰—लेना ।