पीतांबर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपीतांबर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पीताम्बर]
१. पीले रंग का वस्त्र । पीला कपड़ा ।
२. मरदानी रेशमी धोती जिसे हिंदू लोग पूजापाठ, संस्कार, भोजन आदि के समय पहनते हैं । विशेष—इस वस्त्र का व्यवहार भारत में बहुत प्राचीन काल से होता है । पहले कदाचित् पीली रेशमी धोती को ही पीतांबर कहते थे; पर अब लाल, नीली, हरी आदि रंगों की धोतियाँ भी पीतांबर कहलाती हैं ।
३. श्रीकृष्ण ।
४. नट । शैलूष । अभिनेता ।
५. विष्णु (को॰) ।
पीतांबर ^२ वि॰ पीले कपड़ेवाला । पीतवसनयुक्त । पीतांबरधारी ।