पीड़ित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपीड़ित ^१ वि॰ [सं॰ पीडित]
१. पीड़ायुक्त । जिसे व्यथा या पीड़ा पहुँची हो । दुःखित । क्लेशयुक्त ।
२. रोगी । बीमार ।
३. दबाया हुआ । जिसपर दाब पहुँचाया गया हो ।
४. उच्छित्र । नष्ट किया हुआ ।
५. कसकर बाँधा हुआ (को॰) ।
पीड़ित ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. स्त्रियों के कान का छेद । कर्णभेद ।
२. तंत्रसार में दिए हुए एक प्रकार के मंत्र ।
३. पीड़ा देने या कष्ट पहुँचाने की क्रिया (को॰) ।
४. एक रतिबंध । सुरत काल का एक विशेष आसन (को॰) ।