प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पिसर संज्ञा पुं॰ [फा़॰] पुत्र । आत्मज । बेटा । लड़का । उ॰— दिया था खुदा उसको सब कुछ मगर । वले सख्त मुहताज था बिन पिसर ।—दक्खिनी॰, पृ॰ १३९ । यौ॰— पिसरलादा = पौत्र । पुत्र का पुत्र । पिसरख्वादा, पिसर ए मुतवन्ना = दत्तक पुत्र । गोद लिया बेटा ।