पिलक संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पीला] १. पीले रंग की एक चिड़िया जो मैना से कुछ छोटी होती है और जिसका कंठ स्वर बहुत मधुर होता है । यह ऊँचे पेड़ों पर घोंसला बनाती है और तीन या चार अंडे देती है । पियरोला । जर्दक । २. अबलक कबूतर ।